नशे की खातिर चोर बन गया करोड़पति बाप का बेटा, गाड़ियों की टायर चुराकर खरीदता था ड्रग्स

0
94


नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित कविनगर पुलिस ने दोपहिया गाड़ियां चुराने वाले एक रईसजादे चोर को गिरफ्तार किया है. कविनगर थाने के एसएचओ अमित कुमार काकरान के मुताबिक, आरोपी गौरव ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता करोड़पति हैं, लेकिन अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी करता था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी के कई मामलों में वॉन्टेड था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान राजनगर के आरडीसी से सिहानी गांव निवासी गौरव को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात बाइक भी बरामद की हैं.

पुलिस ने बताया कि गौरव नशे का आदी है और वह अपनी लत पूरी करने के लिए वाहन चुराता है. वह पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरी कर उसे रिपेयर की दुकान पर ले जाता और उसके पहिये खुलवाकर बेच देता था. अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर चोरी कर पहिये खुलवाकर खड़ी रखी गईं सात मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

Tags: Bike Thief Gang Revealed, Ghaziabad News, Ghaziabad Police



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here