यमुनागर में पति ने उठाया खौफनाक कदम.(सांकेतिक तस्वीर ).
Yamunanagar News: पत्नी और साली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़ आए और आग बुझाकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 5:20 PM IST
वहीं पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कस्बा थानाभवन निवासी 32 वर्षीय रविंद्र कुमार की शादी शिवपुरी बी कालोनी निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी. करीब दो माह पहले दंपती के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था. इसकी शिकायत थानाभवन पुलिस स्टेशन में दी गई थी. विवाद की वजह से लक्ष्मी अपने मायके में रह रही थी.
पति और पत्नी में था विवादसोमवार देर शाम रविंद्र ससुराल आया और धमकी दी कि वह खुद को खत्म कर देगा. लक्ष्मी को भी जिंदा नहीं छोड़ेगा. क्योंकि वह नशे में था, इसलिए किसी ने उसकी बातों पर खास ध्यान नहीं दिया. देर रात रविंद्र दीवार फांदकर घर में घुस आया और वारदात अंजाम दी. आरोपी रविंद्र की सास ने बताया कि काफी समय से बेटी और दामाद का विवाद चल रहा है.
पत्नी से करता था मारपीट
आरोपी है कि वह नशा करके उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है. लक्ष्मी से तो उसे खुन्नस थी ही, क्योंकि सीमा अपनी बहन का साथ देती थी और उसके पक्ष में बोलती थी. इसलिए वह उससे भी नाराज था, जिस कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया.