छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 143 पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC State Service) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं जिसके लिए 14 दिसंबर से आवेदन शुरू होंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 28, 2020, 12:41 PM IST
किस पद पर कितनी वैकेंसी
राज्य सिविल सेवा के 30 पद, नायब तहसीदार के 20 पद, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 17 पद, छत्तीसगढ़ सब ऑर्डिनेट सर्विस के 15 पद, छत्तीसगढ़ फाइनेंस सेवा के 15 पद, असिस्टेंट जेल ऑफिसर के 14 पद, असिस्टेंट इंस्पेक्टर के 10 पद, चीफ म्यूनसिपल ऑफिसर के 6 पद, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 6 पद, राज्य पुलिस सेवा के 6 पद, जिला एक्साइज ऑफिसर के 4 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 3 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद, डिप्टी रजिस्टार के एक पद, फूड ऑफिसर व असिस्टेंट डायरेक्टर के एक पद पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए सीजीपीएससी प्री की परीक्षा 14 फरवरी 2021 को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी.
ये भी पढ़ेंUP Board Exams: यूपी बोर्ड की परीक्षा में होंगे ये बड़े बदलाव, आप भी जान लें
Teacher Vacancy: यहां निकली हैं गेस्ट टीचर की बंपर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
योग्यता व उम्रसीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही आवेदकों की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले प्री परीक्षा देनी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें चयनित होने पर आखिरी राउंड में इंटरव्यू होंगे.
<!–
–>
सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/
<!–
–>