नूंह में भीषण सड़क हादसा
घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली (Delhi) रेफर कर दिया गया, जहां दोनों बच्चे मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 2:04 PM IST
घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उनकी तबियत नासाज देखकर उन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां दोनों बच्चे मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. सड़क पर खराब खड़ा ट्रैक्टर घनी धुंध की वजह से दिखाई नहीं दिया, जिसकी वजह से सुबह करीब 8 बजे यह हादसा हो गया. मृतक तथा घायल तीनों ही बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इस हादसे की खबर के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. तीनों एक ही परिवार के छात्रों के साथ घटी इस दुर्घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. पिनगवां पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
<!–
–>
<!–
–>