नोएडा. जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में पिता पर छह वर्षीय बच्ची को माचिस की तीली से दागने का आरोप लगा है. एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-20 में इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-21 में रहने वाले राजेश रांगरा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके पड़ोस में गणेश नाम का व्यक्ति कर्मचारी आवास में रहता है, जिसकी पत्नी उनके घर के पास एक घर में काम करने आती थी.
शिकायत के मुताबिक, गणेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया और वह अपनी एक बेटी को लेकर चली गई जबकि एक बेटा और बेटी गणेश के पास रहे. सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को गणेश की छह वर्षीय बेटी रांगरा के घर आई तथा उसने पिता गणेश द्वारा उसे माचिस की तीली से दागने के बारे में बताया. थाना प्रभारी ने बताया कि रांगरा ने इस मामले की शिकायत बाल कल्याण समिति से की. समिति ने मामले की सूचना पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को इस मामले में रांगरा ने थाना सेक्टर-20 में शिकायत दी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने धारा-324 के तहत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता के पिता की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था
बता दें कि पिछले मई महीने में कौशांबी जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी. यहां के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. इस घटना के बाद पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Noida news, Noida Police, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 20:17 IST