नोएडा के सेक्टर 74,76, 77, 78, 112 व्यवसायिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ये नर्सरी अवैध रूप से संचालित थे. (सांकेतिक फोटो)
तस्बीरों में आप देख सकते हैं कि ये निर्माणाधीन इमारत, कमरे व अलग अलग जगहों से संचालित नर्सरी, ग्रीन होम ,ग्रीन पेटल हाउस (Green Petal House) , ग्रीन लैंड प्लांटेशन, ऑक्सिग्रीन उदय नर्सरी, सुमित नर्सरी, मालिक नर्सरी, दुर्गा नर्सरी, शिव नर्सरी वे फराज नर्सरी की है.
अवैध कब्जे को बुल्डोजर से हटवा दिया गया है
तस्बीरों में आप देख सकते हैं कि ये निर्माणाधीन इमारत, कमरे व अलग अलग जगहों से संचालित नर्सरी, ग्रीन होम ,ग्रीन पेटल हाउस (Green Petal House) , ग्रीन लैंड प्लांटेशन, ऑक्सिग्रीन उदय नर्सरी, सुमित नर्सरी, मालिक नर्सरी, दुर्गा नर्सरी, शिव नर्सरी वे फराज नर्सरी की है. जिसको वर्क सर्किल 6 व भूलेख विभाग द्वारा अवैध निर्माण को रुकवाकर सील किया गया है. और अवैध कब्जे को बुल्डोजर से हटवा दिया गया है.
उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगीदअरसल, नोएडा के सेक्टर 74,76, 77, 78, 112 व्यवसायिक लाभ कमाने के उद्देश्य से ये नर्सरी अवैध रूप से संचालित थे. जिसे हटाने के लिए आज नोएडा प्राधिकरण के सीइओ के आदेश के पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न की गई. इसी के साथ अन्य भूमाफियों को भी सक्त संदेश दिया गया कि वे खुद ही अपना अवैध कब्जा हटा ले और बिना प्राधिकरण की परमिशन के कोई निर्माण न करें. अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
<!–
–>
<!–
–>