नोएडा. 158 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा बस टर्मिनल (Bus Terminal) पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है. यह बस टर्मिनल नोएडा के सेक्टर-82 में बनाया गया है. इस दीवाली (Diwali) पर दूसरे शहर अपने घरों को जाने वाले नए टर्मिनल से बस का सफर कर सकेंगे. हाल ही में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ ने बस टर्मिनल का निरीक्षण किया. सूत्रों की मानें तो इंटरनेशनल डेयरी समिट (International Dairy Summit) में हिस्सा लेने आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 11 सितम्बर को बस टर्मिनल का निरीक्षण कर सकते हैं. दीवाली से पहले ही नए बस टर्मिनल के उद्घाटन का प्लान तैयार किया जा रहा है.
बस के लिए नहीं जाना होगा आनन्द विहार और सराय काले खां
साल 2015 से नोएडा में बस टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा था. किन्हीं वजहों के चलते 2018 में इसका निर्माण कार्य रुक गया था. लेकिन कोरोना-लॉकडाउन के बाद काम दोबारा शुरू हुआ था. इस बस टर्मिनल के शुरू होने से अब बस के लिए आनन्द विहार और सराय काले खां नहीं जाना होगा. सिविल पुलिस के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती भी बस टर्मिनल पर की जाएगी.
यह भी होगा हाईटेक बस टर्मिनल में
नोएडा के सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल की पहली मंजिल पर 15 दुकानें, 6 शौचालय, एक ऑफिस या बैंक, दो किचन, एक फूड कोर्ट, एक लाइब्रेरी और रेस्तरां होंगे. जबकि दूसरी मंजिल पर 3 यात्री निवास बनाए गए हैं. यात्री निवास में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. इससे अलग एक साइबर कैफे, 7 शौचालय, 2 किचन, एक फूड कोर्ट, एक वेटिंग एरिया और यात्री निवास के साथ शौचालय बनाए गए हैं. बस टर्मिनल के तीसरे से आठवीं मंजिल तक के 14741 वर्गमीटर एरिया में ऑफिस बनाया गया है.
दुनियाभर के 15 सौ डेयरी एक्सपर्ट जानेंगे, कैसे Indian बकरी दे रहीं लाखों का मुनाफा
हाईटेक बस टर्मिनल की यह भी है खासियत
38 टैक्सी, 33 ऑटो, 24 स्टाफ कार की पार्किंग व्यवस्था है.
बस टर्मिनल से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा.
31 हजार वर्गमीटर में बना है बस टर्मिनल.
टर्मिनल पर ही बस रिपेयर और वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है.
ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया, ऑफिस होंगे.
टर्मिनल के दूसरे फ्लोर पर होटल की तरह किराए पर कमरे मिलेंगे.
तीसरे से आठवें फ्लोर तक शॉपिग सेंटर, एटीएम, बैंक की सुविधाएं दी जाएंगी.
बस टर्मिनल पर ही ट्रेन और बसों के लिए बुकिग काउंटर खोले जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bus Services, CCTV camera footage, Noida Authority, Noida Police
FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 08:26 IST