नोएडा. 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बना बस टर्मिनल (Bus Terminal) बनकर तैयार हो चुका है. नोएडा (Noida) के सेक्टर-82 में इसे बनाया गया है. यह 8 मंजिला बस टर्मिनल होगा. यहां से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा. बसों की रिपेयरिंग और धुलाई का काम भी यहीं पर होगा. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) बस टर्मिनल परिवहन विभाग (Transport Department) को सौंपने की तैयारी कर रही है. साथ ही बस टर्मिनल में बनाई गई दुकानें और ऑफिस स्पेस भी देने की तैयारी चल रही है. टर्मिनल में यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज परिसर में ही बनी पुलिस चौकी में 24 घंटे देखे जाएंगे.
यह भी होगा हाईटेक बस टर्मिनल में
नोएडा के सेक्टर-82 में बने बस टर्मिनल की पहली मंजिल पर 15 दुकानें, 6 शौचालय, एक ऑफिस या बैंक, दो किचन, एक फूड कोर्ट, एक लाइब्रेरी और रेस्तरां होंगे. जबकि दूसरी मंजिल पर 3 यात्री निवास बनाए गए हैं. यात्री निवास में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी.
इससे अलग एक साइबर कैफे, 7 शौचालय, 2 किचन, एक फूड कोर्ट, एक वेटिंग एरिया और यात्री निवास के साथ शौचालय बनाए गए हैं. बस टर्मिनल के तीसरे से आठवीं मंजिल तक के 14741 वर्गमीटर एरिया में ऑफिस बनाया गया है.
फोकट में ताजमहल देखने वालों से परेशान हैं अफसर, सोशल मीडिया पर मांगी मदद
हाईटेक बस टर्मिनल की यह भी है खासियत
38 टैक्सी, 33 ऑटो, 24 स्टाफ कार की पार्किंग व्यवस्था है.
बस टर्मिनल से एक साथ 40 बसों का संचालन किया जा सकेगा.
31 हजार वर्गमीटर में बना है बस टर्मिनल.
टर्मिनल पर ही बस रिपेयर और वॉशिंग एरिया भी बनाया गया है.
ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया, ऑफिस होंगे.
टर्मिनल के दूसरे फ्लोर पर होटल की तरह किराए पर कमरे मिलेंगे.
तीसरे से आठवें फ्लोर तक शॉपिग सेंटर, एटीएम, बैंक की सुविधाएं दी जाएंगी.
बस टर्मिनल पर ही ट्रेन और बसों के लिए बुकिग काउंटर खोले जा रहे हैं.
आपके शहर से (नोएडा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anand Vihar, Bus Services, CCTV camera footage, Noida Authority