पटना में 1 अक्टूबर से डीजल ऑटो बंद (सांकेतिक चित्र)
Bihar Cabinet Decision: मंगलवार की शाम संवाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी. कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर फैसला लिया गया.
जीविका दीदियों को एक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम से जोड़ा गया है. कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया की जल जीवन हरियाली की देखभाल और उनका प्रबंधन जीविका के द्वारा ही किया जाएगा. कैबिनेट की मीटिंग में एक और बड़ा फैसला लेते हुए राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत 3883 पदों की स्वीकृति दे दी गई है. इन सारे पदों पर भर्ती के बाद भूमि और राजस्व विभाग के कामकाज में काफी रफ्तार आने की संभावना है क्योंकि जमीन से जुड़े मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार निर्देश देते रहे हैं.
गंगा जल को गया और राजगीर तक ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना पर भी इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. इसके तहत राजगीर और बोधगया में पेयजल उपलब्ध कराने के लिये 456 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई. बिहार ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कंडक्ट रूल्स 2017 को निरस्त करते हुए ज्यूडिशियल ऑफिसर्स कंडक्ट रूल्स 2021 पर मुहर लगाई गई.
<!–
–>
<!–
–>