मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में शांता कुमार.
Himachal Former Shanta Kumar Viral Video: 16 मिनट का यह वीडियो शांता कुमार ने फोर्टिस अस्पताल से जारी किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 6, 2021, 10:31 AM IST
इस बीच, मंगलवार देर शाम को अस्पताल से शांता कुमार का वीडियो सामने आया है. वीडियो में शांता कुमार पत्नी को याद कर काफी भावुक नजर आए और रोते हुए भी दिखे. वीडियो में शांता ने बताया कि मैं फोर्टिस मोहाली में अपने परिवार सहित हूं. स्वास्थ्य में सबके सुधार हो रहा है. यह आप सब मित्रों और मेरे शुभचिंतकों की दुआओं का फल है. आज हिम्मत जुटाकर मेरी पोती गरिमा ने हिमाचल साहित्य कला अकादमी के एक कार्यक्रम के लिए मेरी रिकॉर्डिंग तैयार की थी. मैं आभारी हूं, आप सबका, जिन्होंने दुख की इस घड़ी में मुझे सांत्वना देकर जीने की आस दी. मेरी अर्धांगिनी संतोष की स्मृतियों को मेरा नमन.
पत्नी को लेकर कई किस्से भी सुनाएशांता कुमार ने कहा कि मेरी पत्नी संतोष 50 साल का साथ छोड़कर चली गई. इस दौरान शांता कुमार पत्नी से जुड़ी यादें साझा की. आपातकाल में जेल जाने के दौरान पत्नी से जुड़ी याद सांझा की. बीच-बीच में पत्नी की याद में शांता कुमार की आंखों से अश्रुधारा भी बहती दिखी. शांता कुमार ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें सीएम जयराम ठाकुर, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने फोन किया है और उनका हाल जाना. शांता ने फोर्टिस के डॉक्टरों की भी तारीफ की और कहा कि ऐसे अस्पताल हर जगह होने चाहिए. 16 मिनट का यह वीडियो शांता कुमार ने फोर्टिस अस्पताल से जारी किया है.
<!–
–>
<!–
–>