पीलीभीत में छत पर सो रहे युवक को बंदर ने बुरी तरह काटा, यहां आतंक के साए में जी रहे लोग

0
85


हाइलाइट्स

पीलीभीत में बंदरों के आतंक से परेशान हैं लोग
आए दिन लोगों पर हमला करते हैं बंदर

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पिछले कुछ दिनों से बंदरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. यहां बंदर आए दिन किसी व्यक्ति या पालतू पशुओं पर हमला करते रहते हैं. नया मामला कल रात का है, जब थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र ग्राम पंचायत धनेगा में एक आदमी अपनी छत पर पलंग पर मच्छरदानी के अंदर सो रहा था. तभी एक बंदर मच्छरदानी के अंदर घुस गया और उस व्यक्ति को बुरी तरह से काट लिया.

बता दें कि पिछले एक सप्ताह से बंदरों का आतंक तेजी से बढ़ गया है. बंदरो के डर से ग्रामीण चैन से न सो पा रहे हैं और न बैठ पा रहे हैं. यहां बंदर घर घुसते, सोते व आने-जाने वाले लोगों को काटने को दौड़ा रहे है. ऐसे में बच्चों सहित बड़े-बुजुर्गों को घरों में कैद कर लिया है. पिछले एक सप्ताह में बंदरों ने आधा दर्जन ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल कर दिए हैं. गांव में बंदरों की दहशत बनी हुई है.

छत पर सो रहा था पीड़ित
पूरा मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र ग्राम पंचायत धनेगा का है. यहां बंदर ने युवक की नाक काटकर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल युवक को सीएचसी ले जाया गया. जहां युवक के नाक में काफी टांके लगाए गए हैं. बताया गया कि, ग्राम धनेगा के निवासी खलील पुत्र शमशाद, अपने घर में रात सो रहा था. तभी अचानक मच्छरदानी के अंदर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर ने शमशाद के नाक पर बुरी तरह काट लिया. जिससे शमशाद चिल्लाने लगा और घरवाले जाग गए.

घर वाले दौड़कर शमशाद के पास गए, वहां शमशाद की सिर्फ थोड़ी सी नाक बची हुई थी. शोर-शराबा होने के बाद बंदर वहां से भाग गया. आस पड़ोस के लोग आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है. बंदरों की दहशत से लोग घरों में कैद हो गए हैं. फिलहाल युवक को सीएससी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की मांग की है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने झाड़ा पल्ला
पूरे मामले को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल पल्ला झाड़ते नजर आए. उनका कहना है कि जंगलों के अंदर बंदर पकड़ने की इजाजत नहीं है. जंगलों के बाहर इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है. अभियान चलाने का जिम्मा, सामाजिक वानिकी पीलीभीत को दिया गया है. वही यह काम करते हैं.

Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, Pilibhit news, Uttarpradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here