पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) जिले से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां सामने आ रही तेज तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार (52) वर्षीय सलाउद्दीन को ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार सलाउद्दीन बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना सड़क के किनारे एक दुकान में लगे हुए सीसी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के रहने वाले सलाउद्दीन खटीमा पॉलिटेक्निक में नौकरी करते है. बुधवार शाम को वह अपने घर वापस आ रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सलाउद्दीन बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैर की हड्डी टूट गई है. इस पूरी घटना सड़क के किनारे एक दुकान में लगे हुए सीसी कैमरे में कैद हो गई.
बताया जा रहा है कि कार नाबालिग बच्चा चला रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पीलीभीत के जिलाधिकारी पुलकित और पुलिस अधीक्षक दिनेश पी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अमले के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Pilibhit news, Road Accidents, Social media, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 16:13 IST