पुलिसकर्मी ने महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, रुपये भी ऐंठे

0
134


बाराबंकी. जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला सिपाही ने एक पुलिसकर्मी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला सिपाही का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने अपनी बहन की शादी करने के लिए उससे चार लाख रुपये भी ऐंठे लिए. हालांकि जब महिला सिपाही ने उससे विवाह की बात कही तो वह मुकर गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसके बाद महिला सिपाही के परिजनों ने कोठी थाने में तैनात सिपाही और उसके परिजनों के खिलाफ जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच कर रही है.

एक ही तैनात थे तो…
बाराबंकी जिले में एक महिला सिपाही ने साथ में काम करने वाले पुलिसकर्मी सचिन कुमार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और धन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने बताया है कि वह 2019 से कोठी थाने में तैनात थी. वहीं मुरादाबाद जनपद के थाना भगतपुर अंतर्गत बाबूपुर चांदपुर निवासी सचिन कुमार से उनकी मुलाकात हुई. महिला सिपाही के अनुसार सचिन ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार संबंध बनाए. इस बीच सचिन ने बहन की शादी की बात बताकर आर्थिक संकट का हवाला देते हुए उससे पैसे भी लिए. महिला ने बताया कि उससे चार लाख रुपये ऐंठे गए.

पूरा परिवार जानता था
पीड़िता का कहना है कि सचिन ही नहीं उसका पूरा परिवार इस संबंध के बारे में जानता था. दोनों के बीच विवाह की भी बात हुई थी. हालांकि आरोपी सचिन बाद में मुकर गया. उसने मारपीट तक की. विरोध करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला सिपाही ने कहा कि उसके परिवार के साथ भी मारपीट की गई और उसे भगाया गया. जिसके बाद पीड़िता ने दुष्कर्म के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 12, 2022, 15:50 IST



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here