रामपुर. रामपुर (Rampur) के सैदनगर में बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां दुष्कर्म (Rape) के आरोपित की तलाश में पुलिस ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि आरोपी शादी (Marriage) के बाद अपनी पत्नी के साथ सुहागरात मना रहा था. पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही वह अपनी सुहागरात छोड़कर घर से फरार हो गया. आनन-फानन में दूल्हा दीवार कूदकर भागने में कामयाब रहा. वहीं मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है. दोनों परिवारों में समझौते की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
घटना अजीमनगर थाना क्षेत्र की है. यहां एक गांव की युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग था. युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. बाद में वह शादी से मुकर गया. इस पर युवती थाने पहुंच गई. दो दिन पहले युवक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए समझौता कर लिया.
दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद गुरुवार देर शाम दोनों का निकाह करा दिया गया. युवक निकाह के बाद पत्नी को लेकर घर पहुंच गया. दोनों कमरे में सुहागरात मना रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दी. पुलिस के आने की जानकारी पर दूल्हा पीछे के रास्ते कमरे से निकल गया और दीवार कूदकर भाग गया. अजीमनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है. उसकी तलाश में पुलिस गई थी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता होने या निकाह होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. आरोपी की तलाश की जा रही है.
आपके शहर से (रामपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Crime against women, Love affairs, Love marriage, Marriage news, Rampur news, Rape Case, UP news, UP police, Wedding Function