हाइलाइट्स
पॉक्सो जज पवन शर्मा ने सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद शुक्ला को भेजा जेल
गैर इरादतन हत्या के एक मामले में गवाही देने आए थे सब इंस्पेक्टर
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय ने आज यानी बुधवार को एक एसआई पर, मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दे दिया. दीवानी न्यायालय में आज स्पेशल पॉक्सो जज ने यह आदेश दिया. दरअसल सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद छेड़खानी और गैर इरादतन हत्या के एक मामले में, वारंट जारी होने पर गवाही देने आए थे. लेकिन अपने पद में चूर इंस्पेक्टर ने बेहद लापरवाही भरा रुख अख्तियार किया. जिस पर जज ने इंस्पेक्टर के ऊपर नाराजगी व्यक्त करते हुए, उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल पूरा मामला लंभुआ कोतवाली के मदनपुर पनियार गांव का है. जहां 4 साल पहले कुछ युवकों ने स्कूल की एक छात्रा को छेड़ते हुये, उस पर बाइक चढ़ा दी थी. वर्तमान में बाराबंकी जिले में तैनात दुर्गा प्रसाद शुक्ला, उस समय लंभुआ थाने के प्रभारी थे. इसी मामले में दीवानी न्यायालय की स्पेशल जज कोर्ट में बीते 6 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने अपना मुख्य बयान दर्ज करवाया था.
छेड़खानी और गैर इरादतन हत्या के एक मामले में गवाही देने आए थे, सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद.
लापरवाही के कारण गए जेल
बयान दर्ज करवाने के बाद इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद, कई पेशियों में लगातार गैर हाजिर रहे. लिहाजा कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी कर दिया था. इसी मामले में मंगलवार की देर शाम दुर्गा प्रसाद शुक्ला पॉक्सो कोर्ट पहुंचे हुए थे. जहां पॉक्सो जज ने सब इंस्पेक्टर दुर्गा शुक्ला को न्यायिक हिरासत में भेज कर, आज यानी बुधवार की सुबह पेश होने के निर्देश दिए थे. लेकिन अपने मद में चूर दुर्गा प्रसाद शुक्ला वहां से निकल लिए. थोड़ी ही देर बाद मामले ने तूल पकड़ लिया तो, सब इंस्पेक्टर दुर्गा प्रसाद न्यायिक अभिरक्षा की बजाय पुलिस अभिरक्षा में पहुंच गए.
पूरे मामले को लेकर आज सुबह सब इंस्पेक्टर की कोर्ट में पेशी हुई. मामला पॉक्सो जज पवन शर्मा की जानकारी में पहुंचा, तो उन्होंने नाराजगी जताते हुये दुर्गा प्रसाद शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने के निर्देश दे दिए. इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Sultanpur news, Uttarpradesh news, Uttarpradesh police
FIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 16:43 IST