प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर गाज गिरी है. पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही पार्टी विशेष का प्रचार करने के मामले में कम्पोजिट विद्यालय सराय ख्वाजा बहरिया के शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया.
दरअसल, बर्खास्त शिक्षक का नाम अजीत यादव है, जो इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का अध्यक्ष भी रह चुका है. विधानसभा चुनाव में पार्टी विशेष के प्रचार दौरान शिक्षक अजीत यादव ने पीएम व सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने 5 मार्च को आरोपी शिक्षक अजीत यादव से स्पष्टीकरण की मांग की थी. शिक्षक की ओर से स्पष्टीकरण न देने पर 11 मार्च को निलंबन का आदेश जारी किया गया था. मामले की खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्रा से जांच कराई गई थी. जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 08:10 IST