पटना बेउर जेल (फाइल फोटो)
Bihar Corona Rules: बिहार सरकार के गृह और कारा विभाग ने ये फैसला राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लिया है. नए नियमों के तहत कैदियों को काढ़ा देने का भी फैसला लिया गया है.
अगर उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आती है तो जेल में बने क्वारंटाइन वार्ड में रखा जाए. स्वस्थ्य होने के बाद ही जेल के अंदर किसी खण्ड में शिफ्ट किया जाए. जेल प्रशासन का मानना है कि कोरोना का संक्रमण अगर किसी भी जेल में पहुंच जाता है तो जेल के अंदर कोरोना को फैलने से रोक पाना बहुत मुश्किल होगा. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जेल आईजी द्वारा बिहार के सभी जेल अधीक्षकों को कैदियों की इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु नियमित रूप से काढ़ा देने का निर्देश जारी किया है. वहीं सर्दी खांसी या जुखाम के लक्षण दिखाई देने पर इसकी जानाकारी तुरंत जेल प्रशासन के आला अधिकारी को देने को कहा गया है.

कारा कर्मियों के बाहर घूमने पर पाबंदीजेल प्रशासन के मुताबिक सभी जेल के अधीक्षकों को जेल के अंदर कोरोना संक्रमण का विस्तार ना हो इसके इसको लेकर कारा कर्मियों के बाहर घूमने पर सख्ती के साथ रोक लगा दी गई है. अधीक्षक की अनुमति के बगैर कोई भी जेल कर्मी बाहर नहीं जाएगा, साथ ही साथ जेल के प्रवेश गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है.
<!–
–>
<!–
–>