बच्चा चोरी के बाद हरकत में आया मेडिकल अस्पताल प्रबंधन, प्रसूति विभाग में चस्पा किया यह नोटिस

0
93


हाइलाइट्स

बच्चा चोरी के मामले में सख्त हुआ, अस्पताल प्रबंधन
चिकित्सकों को दिशा निर्देश जारी

मेरठ: मेरठ के मेडिकल अस्पताल बच्चा चोरी का मामला सामने आया था. 22 अगस्त को आरोपी बच्चा चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन को लेकर कई सवाल उठे थे. बच्चा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए मेडिकल अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने, इस मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. जांच समिति 3 कार्य दिवस में जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

बच्चा चोरी की घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन, अनुशासन को लेकर काफी सख्त हो गया है. मेडिकल कॉलेज के सभी चिकित्सा शिक्षक, जूनियर एवम सीनियर रेसिडेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी( नियमित एवम आउटसोर्स) को आदेशित किया गया है कि, वो अपनी यूनिफॉर्म, एप्रिन, नेमप्लेट पहन कर ही ड्यूटी पर उपस्थित हों. यदि कोई बिना यूनिफार्म, एप्रेन या नेमप्लेट के पाया जाता है, तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

प्रसूति विभाग को नोटिस लगाने का आदेश
अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्त्री एवम प्रसूति रोग विभाग के विभागाध्यक्ष को आदेशित किया गया कि, वो स्त्री एवं प्रसूति रोग वार्ड में यह सूचना चस्पा करायें कि- कोई भी मरीज या उनके तीमारदार किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती के झांसे में ना आये, वह व्यक्ति बच्चा चोर हो सकता है. किस भी दशा में अपना बच्चा किसी अनजान व्यक्ति/ स्त्री/ पुरूष को ना दें.

गौरतलब है कि मेडिकल अस्पताल के वार्ड से एक दिन के नवजात बच्चे को चोरी कर लिया गया. आरोपी ने पहले बच्चे के परिजनों से दोस्ती की और मौका पाकर बच्चे को लेकर गायब हो गया. घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. नवजात के पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाना मेडिकल में एफआईआर दर्ज कराई है. नवजात की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अस्पताल के प्रसूति विभाग में, चस्पा हुई नोटिस.

पति से दोस्ती के बहाने बच्चा चुराकर भागा चोर
बताया गया कि मेरठ के किठौर क्षेत्र के गांव महलवाला निवासी डॉली, सोमवार की दोपहर प्रसव पीड़ा के चलते मेडिकल अस्पताल के वार्ड में भर्ती हुईं थीं. कुछ ही देर में डॉली ने पुत्र को जन्म दिया. इसी दौरान, एक अनजान व्यक्ति इनके शिशु को वार्ड से चोरी कर फरार हो गया. बताया गया है कि डॉली के वार्ड में भर्ती होने के कुछ देर बाद, उनके पति नीनू के साथ एक युवक मदद करने की बात कर साथ आया और बच्चा लेकर लापता हो गया. वार्ड में लगे कैमरे की फुटेज निकलवाई तो आरोपी वार्ड से निकलकर अस्पताल के बाहर निकलता दिखाई दे रहा है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि, तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नवजात को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, दो टीम इसकी तलाश में लगी हैं.

Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Meerut news, Uttarpradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here