कुशीनगर में फर्जी वोटर्स बनाने का मामला आया सामने . (सांकेतिक तस्वीर)
UP Panchayat Election 2021: सुमही बुजुर्ग के कुछ स्थानीय निवासियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया से वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 10:56 AM IST
दरअसल, सुमही बुजुर्ग निवासी मधुबन सिंह, शेषनाथ मिश्र व सुनील कुमार सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया से वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़े की शिकायत की थी. उनका आरोप था कि उनके गांव में बीएलओ ने 14 वर्ष से लेकर 17 साल तक के सैकड़ों बच्चों को भी मतदाता बना दिया है. मतदाता सूची में स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिग बच्चों की भरमार है. शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त बीएलओ अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता है. बीते चुनाव में वह ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी भी रह चुका है. बीएलओ द्वारा अपने मजरे के तीन वार्डों से करीब 400 नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है.
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
आरोप लगने के बाद उपजिलाधिकारी ने आरोपी बीएलओ को हटाकर नए की नियुक्ति कर दी, लेकिन आरोपी बीएलओ ने नए बीएलओ को भी अपने साथ मिलाकर फर्जीवाड़े का काम जारी रखा. इसके बाद फिर जांच की गई तो पता चला कि फर्जी आधार नम्बर, नाम और पते से उक्त बीएलओ ने करीब 400 मतदाता बनाये हैं. इसमें से कई मतदाता छठवीं और सातवीं के विद्यार्थी हैं. इसके बाद दोनों बीएलओ को बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. FIR दर्ज करने के आदेश
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि मामले की जानकारी तीन दिन पहले हुई थी. जांच में शिकायत सही पाई गयी. इसके बाद बीएलओ को बर्खास्त करने की कार्यवाही के साथ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की जा रही है.
<!–
–>
<!–
–>