इस पुराने शहर के एक पुराने चौराहे, जिसे रोडवेज चौराहा कहा जाता है, वहीं पर ही है ‘दीनानाथ की मशहूर लस्सी’ की दुकान. अब इस इलाके को नॉवल्टी चौराहा, सिविल लाइंस के नाम से जाना जाता है. लोग कहते हैं कि सर्दी हो या गर्मी, यहां लस्सी पीने वाले कम नहीं होते. उनका कहना है कि असल में यह लस्सी नहीं है, नाश्ता है. इसमें इतना माल डाला जाता है कि वह नाश्ते की भरपाई कर देता है. हमने तो इस गर्मी के भरे मौसम में इस दुकान पर दस्तक दी तो समझ में आ गया कि यह लस्सी वाला पूरे बरेली में क्यों मशहूर है.