मनीष मिश्रा
बलिया. बलिया जिले के शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखुपरा नंबर एक के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. गुरुवार को एक बच्चे को स्कूल के कमरे में ही बंद कर शिक्षक घर चले गये. घंटो बाद भी जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने में जुट गये. इसी बीच आसपास खेल रहे युवकों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मौके पहुंचे. युवकों ने ताला तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला. शिक्षकों की इस लापरवाही से परिजनों व ग्रामीणों में नाराजगी है और उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि सुखपुरा गांव के बाबा के पोखरा निवासी रमेश राजभर का पुत्र आदित्य प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा में कक्षा एक का छात्र है. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से स्कूल पहुंचा. दोपहर में मिड-डे-मिल खाने के बाद दोबारा पढ़ाई हुई और दोपहर 12 बजे बच्चों की छुट्टी हो गयी. डेढ़ बजे शिक्षक भी स्कूल के कमरों में ताला बंद कर घर चले गये. बताया जाता है कि शाम करीब तीन बजे तक आदित्य घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे. पोखरा-तालाब आदि जगहों की खाक छानने के बाद भी बालक का सुराग नहीं लग सका.
झांसी के थाने में तमंचे पर डिस्को वाला सिपाही बर्खास्त, SSP बोले- पुलिस की छवि हुई धूमिल
शाम करीब 4 बजे गांव-घर के लोग स्कूल पर पहुंचे और खिड़की से अंदर झांका तो बेंच पर बच्चे का पैर नजर आया. आवाज देकर लोगों ने उसको जगाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली तो ताले को ईट से तोड़कर अंदर पहुंचे और आदित्य को बाहर निकाला. कुछ लोगों ने इसका वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला बढ़ता देख रात में ही बांसडीह से हेडमास्टर उर्मिला देवी पहुंची तो रजिस्टर से नाम-पता व मोबाइल नंबर पता कर बच्चे के घर पहुंची तथा खेद जताया. इस सम्बंध में खंड शिक्षाधिकारी बेरुआबारी हिमांशु मिश्र का कहना है कि यह घोर लापरवाही है. जिसकी जांच करने का निर्देश बीएसए ने दिया है. रिपोर्ट अफसरों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ballia news, Government School, UP education department, UP news, Yogi government
FIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 15:21 IST