बांदा. उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां कमासिन थाना क्षेत्र के गांव स्योहट में रहने वाले एक किसान को सांप ने काट लिया तो वह उसे गाजर-मूली की तरह चबाकर खा गया. घटना की जानकारी हुई तो उसके घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही उन्होंने पूरे गांव में उल्टा ढोल बजवाकर परंपरा का निर्वहन किया. अब ये पूरी घटना आसपास के गांवों में लोगों के बीच खासा चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि उनके इस दावे की स्वतंत्र रूप से कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां 50 वर्षीय किसान माताबदल के घर में सांप निकल आया था और वह उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच सांप ने उनके हाथ पर काट लिया. इसपर माताबदल गुस्से से भर उठे और किसी तरह सांप को पकड़ लिया. सांप को मारने के बाद उसे मुंह से काटकर गाजर मूली की तरह माताबदल खा गए.
इस पूरी घटना की जानकारी घरवालों को हुई तो वे घबरा गए. उनके बेटे मुलायम सिंह व स्वजन उन्हें अस्पताल ले चलने की जिद करने लगे, लेकिन माताबदल जाने को तैयार नहीं थे. बाद में घरवालों के जोर देने पर माताबदल को कमासिन सीएचसी ले जाया गया. उनके अस्पताल जाने के बाद घरवालों ने उल्टा ढोल बजवाकर परंपरा का निर्वहन किया.
वहीं सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. माताबदल ने डॉक्टरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने की बात कही. उन्होंने बताया कि वह अस्पताल भी नहीं आना चाहते थे, लेकिन घरवाले जबरदस्ती ले आए हैं. वहीं डॉक्टरों ने उसका परीक्षण करने के बाद उसकी हालत सामान्य बताई है.
उधर गांव वालों ने बताया कि सर्प के काटने के बाद व्यक्ति को जहर से बचाव के लिए उल्टा ढोल बजवाने की परंपरा है. इसके चलते माताबदल के घरवालों ने परंपरा का निर्वहन किया है. अब ये पूरा घटनाक्रम गांवों में ही नहीं जनपद में चर्चा का विषय बन गया है. लोग सांप से ज्यादा किसान को गुस्सैल बता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banda News, Snake
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 10:11 IST