बाराबंकी. रामनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी फरीद महफूज किदवई ने क्षेत्र की बंद पड़ी शुगर मिल चालू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया है. फरीद महफूज किदवई ने एक प्राइवेट मीटिंग के दौरान कहा कि जब मुझे बताया गया कि आप रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो मैंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. मैंने उनसे पूछा कि चुनाव लड़ा तो रहे हो लेकिन बुढ़वल शुगर मिल स्टार्ट करूंगा, तो उन्होंने कहा जाओ ऐलान कर दो. उसके बाद हमने ऐलान कर दिया. उस वक्त हमारे अवस्थी जी जो हमारे सामने भाजपा से चुनाव लड़ रहे थे, उन्होंने भाषण दे दिया कि वह तो हमने कहा ही है. उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी आए उन्होंने कहा हमने तो पैसा रिलीज कर दिया है. अब पैसा रिलीज हो गया है तो बनवाओ, हम आपके एहसानमंद हैं, जनता का काम होना चाहिए.
बाराबंकी जिले में रामनगर विधानसभा सीट से सपा विधायक फरीद महफूज किदवई ने एक प्राइवेट मीटिंग के दौरान कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब मैंने अखिलेश जी से कहा कि कृषि क्षेत्र में रोड खराब है तो उन्होंने 72 सड़कें बनवाई, 6 बड़े पुल बनवाए और महिलाओं के लिए एक टेक्निकल कॉलेज बनवाया. जिससे महिला पढ़कर इंजीनियर बन सके. अब रोड़ खराब पड़ी हैं. कॉलेज में बड़ी-बड़ी घास उग रही है.
जनता का काम नहीं हो रहा
फरीद महफूज किदवई ने कहा कि इस चुनाव में जब मुझे बताया गया कि आप रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. चुनाव लड़ने से पहले मैं अखिलेश जी के पास गया और पूछा कि चुनाव लड़ा तो रहे हो लेकिन बुढ़वल शुगर मिल स्टार्ट करूंगा, तो उन्होंने कहा जाओ ऐलान कर दो. उसके बाद हमने ऐलान कर दिया. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी ने भाषण दे दिया कि वह तो पहले ही कह चुके हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री जी आए. उन्होंने कहा हमने तो पैसा रिलीज कर दिया है. अब पैसा रिलीज हो गया है तो बनवाओ। हम आपके एहसानमंद हैं. जनता का काम होना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि जनता का काम नहीं हो रहा है, इसीलिए मैं काफी दुखी हूं। मैं इस्तीफा दे सकता हूं.
आपके शहर से (बाराबंकी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Barabanki latest news, Samajwadi party, UP latest news