बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत के साथ लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसनी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्रावस्ती से इस अभियान का शुभारंभ किया थी, जिसके अगले ही दिन बाराबंकी जिले में सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदहाल तस्वीर सामने आई. यहां फतेहपुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय साढ़ेमऊ प्रथम में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय से सभी शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र गायब मिले.
बता दें कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से स्कूल बंद रहे. इसका सबसे ज्यादा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ा है. इसलिए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर इससे सभी परिवार के हर बच्चे को जोड़ना जरूरी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आह्वान किया कि इसकी निगरानी व स्कूलों को संसाधन युक्त बनाने के लिए हर अधिकारी व जनप्रतिनिधि को एक-एक विद्यालय को गोद लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अमरोहा में 50 साल पुरानी दरगाह को लगा दी आग, पुलिस बोली- दोषियों को मिलेगी सज़ा
इस अभियान की शुरुआत होते ही बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा विद्यालयों में निरीक्षण करने पहुंचे. विधायक फतेहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय साढ़ेमऊ प्रथम में दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचे. वहां का हाल देखकर विधायक दंग रह गए, क्योंकि विद्यालय में तैनात सभी शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र नदारद थे. विद्यालय में केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें- हरदोई : एक लाश पर दो परिवार ठोक रहे हैं दावा, पुलिस भी परेशान
इस पर विधायक ने कड़ी नाराजगी जताते हुए वहीं से फोन पर अधिकारियों से बात की. विधायक के फोन के बाद हरकत में आए एबीएसए सुनील कनौजिया व तहसीलदार राहुल सिंह भी विद्यालय पहुंच गए. यहां ग्रामीणों ने भी अधिकारियों व विधायक को बताया कि यहां अक्सर यही हाल रहता है. इस पूरे मामले की दो घंटे के अंदर ही रिपोर्ट डीआईओएस व प्रभारी बीएसए राजेश वर्मा को भेजी गई. इस कार्रवाई में प्राथमिक विद्यालय साढ़ेमऊ की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंजना भारती 31 मार्च से 2 अप्रैल तक बिना अवकाश के विद्यालय से गैरहाजिर पाई गई हैं. इस मामले में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका अंजना भारतीय व सहायक अध्यापिका आरती सिंह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि शिक्षामित्र मधुबाला की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं.
आपके शहर से (बाराबंकी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |