बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह पर बड़ी कार्रवाई, 47 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
74


जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, अभियुक्त उमेश सिंह पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह निवासी अहिलाद, थाना सराय लखंसी, जनपद मऊ की पत्नी शीला के नाम मौजा भुजौटी तहसील सदर, स्थित आराजी संख्या 13 में रकबा 1530.9 वर्ग मीटर, आराजी संख्या 17 के रकबा 597 कड़ी में से 298.5 कड़ी एवं आराजी नंबर 17 में ही ओमप्रकाश से क्रय की गई भूमि जिसका रकबा 56 कड़ी एवं पत्नी के नाम से क्रय की गई भूमि रकबा 245 कड़ी एवं इन दोनों आराजी संख्याओं पर निर्मित दो मंजिलें पक्के भवन को कार्रवाई करते हुए कुर्क कर दिया है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here