रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है और इसी मंत्र के साथ देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. पहले और दूसरे डोज के बाद अब बूस्टर डोज लगाने का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तकनीकी खामी के कारण बिना बूस्टर डोज लगवाए ही लोगों को टीकाकरण का मैसेज मिल रहा है.
अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस समस्या को शिकायत प्रबंधन इकाई के जरिए दूर किया जा सकता है और फिर उसके बाद बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है.
ऐसे करें शिकायत
लाभार्थी इस समस्या को दूर करने के लिए cowin.gov.in पर जाकर इसकी ऑनलाइन शिकायत कर सकता है. वेबसाइट पर शिकायत वाले विकल्प को चुनकर वहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.इसके अलावा वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेल आईडी diovns@gmail.com या 9415820479 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
तकनीकी खामी के कारण आ रही परेशानी
बता दें कि वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण नहीं बल्कि तकनीकी खामी के कारण इस तरह की समस्या सामने आ रही है, जिससे निबटने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने ये कदम उठाया है. अब देखने की बात होगी कि लोगों को इस समस्या से कैसे और कब निजात मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 14:03 IST