नक्सलियों का हथियार बरामद.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में मंगलवार की सुबह पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है.
बीजापुर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से 1 बंदूक, तीर धनुष के साथ बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई. ज़िला बल, कोबरा और सीआरपीएफ के जवानों का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ था. जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग जारी है. बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के हिरमागोंडा के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई. बता दें कि गंगालुर थाना क्षेत्र में ही सुरक्षा बल का एक नया कैंप बनाया जा रहा है, जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली इस इलाके में नया कैंप बनाए जाने से भयभीत हैं. पुलिस का आरोप है कि भयभीत नक्सली ग्रामीणों को डरा धमका के प्रदर्शन करा रहे हैं.
नक्सलियों की तलाश जारीबीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों का सामना आज नक्सलियों से हो गया था. जवानों को देखते ही नक्सलियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. जवनों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए, लेकिन अपने साथ रखे सामग्री वो नहीं ले जा सके. पुलिस ने नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री और हथियार बरामद किए हैं. इलाके में सर्चिंग अब भी जारी है.
<!–
–>
<!–
–>