बीजेपी विधायक संगीत सोम का अखिलेश यादव पर निशाना
Meerut News: संगीत सोम ने कहा सपा सरकार के समय में सरधना में दो युवकों की हत्या हुई थी, लेकिन अखिलेश सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 8:55 AM IST
संगीत सोम ने जूता व्यापारी दीपक प्रजापति के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार है. योगी सरकार में किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. जूता व्यापारी की हत्या मामले में भी दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली मार दी गई. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोम ने कहा सपा सरकार के समय में सरधना में दो युवकों की हत्या हुई थी, लेकिन अखिलेश सरकार ने पीड़ित परिवार की कोई मदद नहीं की थी.
दरअसल, मेरठ में दीपक हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद में 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. संगीत सोम ने पुलिस को इस खुलासे के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन पुलिस ने घटना का सही खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर मृतक के घर पहुंच कर संगीत सोम ने मेरठ पुलिस को बधाई दी. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश के पुलिस बदमाश की गोली का जवाब गोली से देगी. उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि बदमाश अगर गोली चलाएंगे तो पुलिस उनके सिर में गोली मारेगी. इस दौरान संगीत सोम में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में उनके विधानसभा क्षेत्र में लोगों को इंसाफ नहीं मिला. उन्हें न ही आर्थिक मदद मिली न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा उन्होंने सपाइयों को गुंडा करार देते हुए अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाने साधे. संगीत सोम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी राजनीति के नाम पर ड्रामेबाजी कर रही है और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं.
कोरोना वैक्सीन के विरोध पर कही ये बात उधर संगीत सोम ने कोरोना वैक्सीन का विरोध करने वालों को पाकिस्तानी मानसिकता का बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. मंगलवार को चंदौसी के करीब देवरखेड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित युवा उद्यमी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए संगीत सोम ने कहा कि देश कोरोना काल से गुजर रहा है. अब वैक्सीन आ गई है. इस वैक्सीन का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. बोले, जो लोग कोरोना वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं, उनकी मानसिकता पाकिस्तानी है. वह पाकिस्तान चले जाएं.
<!–
–>
<!–
–>