यमुनानगर में दर्दनाक सड़क हादसा
दर्शन सिंह अपनी पत्नी 52 वर्षीय कमलजीत कौर के साथ एक्टिवा (Activa) पर सवार होकर शादी के कार्ड (Marriaage Card) बांटने के लिए जा रहा था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 8:39 AM IST
वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपित अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
29 जनवरी को थी बेटी की शादी
मिली जानकारी के अनुसार खारवन निवासी दर्शन सिंह की छोटी बेटी की शादी 29 जनवरी को होनी तय हुई है. मंगलवार को दर्शन सिंह अपनी पत्नी 52 वर्षीय कमलजीत कौर के साथ एक्टिवा पर सवार होकर शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहा था. जब वह शहर के कमानी चौक के नजदीक पहुंचे तो रेड लाइट होने के कारण वह रूक गए. जब कुछ देर बाद ग्रीन लाइट हुई तो वह चलने लगे. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी. जिस कारण कमलजीत कौर सड़क पर गिर गई.पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
ट्रक का पहिया कमलजीत कौर को कुचलता हुआ आगे निकल गया. जिस कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति दर्शन सिंह हादसे में घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. उधर, थाना शहर यमुनानगर प्रभारी सुखबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है. आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
<!–
–>
<!–
–>