बेटे पर हमले के ढाई महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर एसपी से नाराज हुए भाजपा विधायक, जानें पूरा मामला

0
76


हाइलाइट्स

ढाई माह पूर्व, विधायक के पुत्र पर अज्ञात हमलावरों ने की थी फायरिंग
कार्रवाई न होने को लेकर एसपी से मुलाकात कर, विधायक ने जताई नाराजगी
एसपी के निर्देश पर जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: प्रदेश सरकार लगातार कानून व्यवस्था के दुरुस्त होने की बात कहती है. सरकार अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने की दुहाई देती रहती है. लेकिन अब सरकार के विधायक को ही पुत्र के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डीएम से मुलाकात करनी पड़ रही . पयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने आज कलेक्टर से मुलाकात कर, अपने पुत्र के ऊपर हुई फायरिंग को लेकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही.

भाजपा विधायक आज यानी मंगलवार को अपने पुत्र पर हुए हमले के सिलसिले में, कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ढाई माह पूर्व लखनऊ से आते समय उनके पुत्र के वाहन पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी. लेकिन अभी तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं गया है. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
पयागपुर से भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने आज, कलेक्टर डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से मुलाकात की. विधायक ने बताया कि ढाई माह पूर्व उनका बेटा मयंक त्रिपाठी लखनऊ से वापस अपने घर आ रहा था. जहां फखरपुर में पहुंचने पर, अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. हालांकि चालक ने दिमाग का इस्तेमाल कर वाहन तेज भागा दिया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई. लेकिन गोली के छर्रे से वाहन में छेद हो गया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

विधायक से मुलाकात के बाद एसपी ने तत्काल फखरपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. आपको बता दें कि आज, मौके पर महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद थे. पयागपुर विधायक की बातों को सुन उन्होंने कहा कि इस मामले में ढिलाई ठीक नहीं है. जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए, जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. अभी एक हफ्ते पूर्व महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के भाई की  पेट्रोल टंकी पर भी फायरिंग हुई थी. जिसमें आरोपी डीजल लूट ले गए थे. जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस का कहना है की वो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि पेट्रोल पंप पर हमला करने वाले आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Tags: Bahraich news, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Uttarpradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here