ब्राजील सरकार ने भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन की खुराक पाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Corona vaccine: ब्राजील के अलावा मोरक्को, सऊदी अऱब, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश जैसे कई देशों ने भी भारत से वैक्सीन की आधिकारिक तौर पर मांग की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 8:04 PM IST
ब्राजील एसोसिएशन ऑफ वैक्सीन क्लीनिक्स (ABCVAC) ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की है कि उन्होंने कोवैक्सीन की खरीद को लेकर भारत बायोटेक के साथ MoU साइन किया है. बता दें कि देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे में सरकार ने सोमवार को SII और भारत बायोटेक से COVID वैक्सीन की 6 करोड़ और डोज का प्रबंध करने के लिए कहा है.
Bharat Biotech announces that it has signed an agreement with Precisa Medicamentos for the supply of Covaxin to Brazil.#COVID19 pic.twitter.com/SvIjm0vgRr
— ANI (@ANI) January 12, 2021
सभी जरूरतमंदों तक टीका पहुंचाना है लक्ष्य
भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्णा एला ने कहा, ‘भारत बायोटेक में विकसित सभी टीकों के लिए हमारा लक्ष्य वैश्विक स्तर पर जरुरतमंदों तक पहुंचाना है. हमें यह जानकर खुशी है कि भारत में विकसित कोरोना की वैक्सीन ब्राजील की सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हैं. ब्राजील की फर्म प्रीसिसा मेडिकामेंटॉस की एक टीम ने पिछले हफ्ते भारत बायोटेक फैसिलिटी का दौरा किया था. इस दौरान दोनों कंपनियों के बीच वैक्सीन के संभावित निर्यात संभावनाओं पर चर्चा की गई थी.