थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक गए भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने नाक से बहते खून की तस्वीर शेयर करके कहा कि यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं है
थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक गए भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने नाक से बहते खून की तस्वीर शेयर करके कहा कि यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं है
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 5:14 PM IST
श्रीकांत ने लिखा कि बैंकॉक आने के बाद चार बार उनका कोविड टेस्ट हो चुका है. वह यहां पर मैच के लिए खुद का ध्यान रखने आए हैं न कि खून बहाने के लिए. उन्होंने कहा कि वह यह भी नहीं कह सकते हैं चार बार टेस्ट में से कोई भी सुखद रहा. यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं.
इससे पहले सायना नेहवाल और एचएस प्रणय को यहां तीसरे दौर के परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटने को बाध्य होना पड़ा. ये दोनों कुछ हफ्ते पहले ही इस घातक संक्रमण से उबरे थे. राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप को भी अपनी पत्नी और साथी खिलाड़ी सायना के साथ करीबी संपर्क के कारण टूर्नामेंट से हटने को बाध्य होना पड़ा.यह भी पढ़ें :
थाईलैंड ओपन: सायना और प्रणय दोबारा कोविड 19 पॉजिटव पाए गए
महिला पहलवान बबीता फोगाट भी बनीं मां, दिया बेटे को जन्म, कहा-सपना हुआ साकार
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बयान में कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों को कम से कम 10 दिन पृथकवास में रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया. साइना के साथ करीबी संपर्क के कारण पारुपल्ली कश्यप भी टूर्नामेंट से हट गए हैं और अपने होटल के कमरे में पृथकवास में हैं.
<!–
–>
<!–
–>