सोनीपत में बवाल होने पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
सोनीपत (Sonipat) में फैक्ट्रियों से अवैध उगाही करने वाले लोगों ने हंगामा किया. पुलिस (Police) पहुंची तो उस पर भी हमला (Attack) कर दिया. SHO समेत पांच पुलिसवाले घायल हो गए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 12, 2021, 11:19 PM IST
जानकारी के अनुसार हरियाणा के सोनीपत में एक फैक्ट्री में अवैध उगाही के आरोप की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि उगाही करने वाले लोगों ने कुंडली थाना प्रभारी और टीम को घेरकर लाठी और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. हमले में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हमले के आरोपी एक संगठन से जुड़कर औद्योगिक क्षेत्र में उगाही करते हैं.
सोनीपत: तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत
हमले में फैक्ट्री मालिक के भी घायल होने की भी खबर है. एसएचओ और फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. किसी भी हमलावर को बख्शा नहीं जाएगा.
<!–
–>
<!–
–>