पीवी सिंधु ओलिंपिक में रजत पदक जीत चुकीं हैं.
चारों पीढ़ी देश में बैडमिंटन के इतिहास, वर्तमान और भविष्य पर चर्चा करेंगी.
दिग्गज तिकड़ी के साथ होंगी पीवी सिंधु
दिल्ली कैपिटल्स बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष और नेशनल चैंपियन रह चुकी अमिता सिंह इस इवेंट की मेजबानी करेंगी और दिग्गज खिलाड़ी अमि शाह, मधुमिता बिष्ट और पीवी सिंधु गेस्ट स्पीकर होंगी. अमिता का कहना कि 1970 से 2020 के बीच हर एक पसीने की बूंद के पीछे एक कहानी है.
अमि शाह की बात करें तो उन्होंने 1970 से 1980 के बीच नेशनल में सात सिंगल, चार मिक्स्ड और 12 युगल खिताब जीते हैं. 1976 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.यह भी पढ़ें:
डोपिंग करने में बेटे की मदद की, तीन बार के ओलिंपियन को मिली 10 साल की ‘सजा’
मधुमिता टीम इंडिया की कोच थीं, उन्होंने 1980 से 1990 के बीच 12 मिक्स्ड डबल्स और नौ सिंगल खिताब जीते. जबकि अमिता ने चार नेशनल खिताब जीते. पीवी सिंधु (PV Sindhu) दिग्गजों की इस तिकड़ी से जुड़ेंगी. सिंधु की बात करें तो उन्होंने रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता. वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता और अब उनसे टोक्यो ओलिंपिक में उम्मीद हैं.
<!–
–>
<!–
–>