सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा विधायक अनिल शर्मा.
Politics of Himachal: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही चार नगर निगमों के चुनाव होने जा रहे हैं. हाल ही में प्रदेश में पंचायत चुनाव हुए हैं. ऐसे में सियासी सरगर्मियां लगातार जारी है.
इस बार मिथक तोड़ना है
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार प्रदेश में इस मिथ तो तोड़ना है कि यहां सत्ताधारी दल की दोबारा सरकार नहीं बनती। एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस के भ्रम को तोड़ते हुए दोबारा से भाजपा की सरकार को सत्ता में काबिज करना है और यह पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव हो सकता है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अभी से ही विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाने का आह्वान भी किया.
और क्या बोले जयरामजयराम ठाकुर ने कहा कि जब कोई सगठन सत्ता में आता है तो उसके साथ बहुत से लोग जुड़ते हैं और जब संगठन सत्ता से बाहर होता है तो यह लोग भी किनारा कर लेते हैं, इसलिए संगठन के साथ ऐसे लोगों को जोड़ना है जो पार्टी की विचारधारा रखते हो. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की विचारधारा और इतिहास से रूबरू होने का सबसे बेहतरीन माध्यम हैं. मौके पर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, गोबिंद सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह और नगर परिषद की अध्यक्षा सुमन ठाकुरसहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.