हिसार में मंहत पर हमला
Firing in Hisar: मंहत चंदनपुरी के पेट में गोली लगी है और हाथों पर भी छरे के निशान हैं. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
नागरिक अस्पताल में घायल महंत चंदनपुरी ने आरोप लगाया कि समाधा मंदिर के गद्दीनशीन पांचमपुरी ने ये वारदात करवाई और वह गोली चलाने वाले युवकों के साथ थे. उन्होंने बताया कि पांचमपुरी बाबा गाड़ी में आगे-आगे चल रहे थे और साथ में दो बाइकों पर सवार युवक थे जिन्होंने उनपर गोली चला दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई. गंभीर हालत में मंहत चंदनपुरी को हिसार रेफर किया गया. उनके पेट में गोली लगी है और हाथों पर भी छरे के निशान हैं. वारदात के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई.
गद्दी को लेकर चल रहा विवाद
बता दें कि समाधा मंदिर की गद्दी को लेकर पंचमपुरी व चंदनपुरी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. समाधा मंदिर में महंत चंदनपुरी लंबे समय तक रहे, लेकिन बाद में पांचमपुरी को मंदिर का गद्दीनशीन बनाया गया. इसी बात पर दोनों के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है.कोर्ट में मामला विचारधीन
इससे पूर्व भी चंदनपुरी व पांचमपुरी महंत कई बार आपस में भिड़ चुके हैं. सैनीपुरा गांव में स्थिति जमीन को लेकर भी लंबे समय से दोनों के बीच विवाद है. हांसी की कोर्ट में भी दोनों बाबाओं के बीच कई मामले विचाराधीन हैं.
<!–
–>
<!–
–>