अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खान पर विवादित बयान देने को लेकर केस दर्ज हो गया है. दरअसल उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ने की बात कही थी. रुबीना खान ने कहा था कि ‘रमज़ान के वक़्त हमारे धर्म में अड़ंगा लगा रखा है. अगर बाज़ नहीं आए तो हम महिलाओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी. हम भी मंदिर के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगे.’
इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ कुछ आपत्तिजनक बातों का जिक्र हुआ था. थाने में FIR दर्ज़ की गई है. मामले में जांच जारी है.
वहीं रुबीना खानम ने अपने खिलाफ दर्ज हुए इस मुक़दमे को लेकर कहा, ‘मेरे ऊपर बिल्कुल गलत मुक़दमा दर्ज हुआ है. मैंने कोई ऐसी बात नही कही है. हर इंसान को अपनी बात रखने का हक है. इस देश के अंदर लोकतंत्र है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी बात रखने का हक है.’
ये भी पढ़ें- देश में एकता बनाए रखने के लिए सभी धर्मों का समान आदर जरूरी- जानें इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐसा क्यों कहा
सपा नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ‘ समाजवादी पार्टी के लोगों को अब समझ लेनी चाहिए कि इस प्रदेश में दोबारा से योगी सरकार है. अगर उत्तर प्रदेश में कोई संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो कानून कठोरता से कार्रवाई करेगा.’
ये भी पढ़ें- CM योगी आदित्यनाथ का पुलिस को सख्त निर्देश- बिना मंजूरी कोई शोभायात्रा या जुलूस न निकले
वहीं रुबीना खान के बयान से समाजवादी पार्टी किनारा करती दिख रही है. सपा नेता फखरुल चांद हुसैन ने इसे लेकर सवाल किए जाने पर कहा, ‘रुबीना खान के बयान की बात है तो रुबीना खान के बयान से समाजवादी पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती.’
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aligarh news, Communal Tension, Samajwadi party, UP news