मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में ईसाई मिशनरियों पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को दावा किया कि फिरोजाबाद के ईसाई मिशनरियों ने मथुरा के एक गांव में महिलाओं और बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की है. यह मामला पुलिस तक जा पहुंचा है, जिसकी जांच हो रही है.
विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा, ‘महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के ग्रामीणों ने हमें सूचना दी थी कि ईसाई मिशनरियों के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं, इसके बाद मैंने विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को गांव का दौरा करने और सच्चाई जानने के लिए भेजा.’
उन्होंने बताया कि विहिप के जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक राजू राजपूत समेत कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो ईसाई मिशनरी से जुड़े बताए जा रहे लोग एक टेंट लगाकर महिलाओं एवं बच्चों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे. उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तो वे झगड़ने लगे. इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया, जिसके बाद कथित ईसाई तो वहां से फरार हो गए, जबकि जिस मकान में वे प्रवचन कर रहे थे उसके मालिक बनी सिंह का कहना है कि वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे.
इस सिलसिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा, ‘हब्बीपुर गांव के ग्राम प्रधान एमपी यादव ने पुलिस को कथित धर्म परिवर्तन की सूचना दी. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला. हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और कहीं कुछ गड़बड़ी मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mathura news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 07:03 IST