मथुरा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में अब सर्वे के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है. जानकारी के अनुसार ये प्रार्थना पत्र काशी मामले के आदेश के साथ ही दिया गया है. अधिवक्ता महेंद्र प्रताप ने काशी की तर्ज पर मथुरा शाही ईदगाह की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और एडवोकेट कमिश्नर भेजे जाने के लिए कोर्ट में ये प्रार्थना पत्र लगाया है.
प्रताप ने शाही ईदगाह परिसर का अवलोकन कर हिंदू चिन्ह जैसे कमल, शंख, गदा, ऊॅं, स्वास्तिक की वीडियोग्राफी कर कोर्ट के सामने पेश करने के लिए इस प्रार्थना पत्र में आग्रह किया है. अब इस मामले में 10 मई को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि अधिवक्ता महेंद्र प्रताप कोर्ट के सामने ऐसी अपील पहले भी कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 18:14 IST