(photo credit: instagram/@aliabhatt)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया. ऐसे में एक बार फिर रणबीर-आलिया की शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 2:50 PM IST
रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट करने के बाद से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तैयारियों पर चर्चा शुरू हो गई है. नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर को उस वक्त मनीष मल्होत्रा के यहां स्पॉट किया गया, जब दोनों उनके घर से बाहर निकल रही थीं. हालांकि, मनीष घर से बाहर नहीं निकले. लेकिन, नीतू और रिद्धिमा ने घर के बाहर निकलकर फोटोग्राफर्स के लिए पोज जरूर दिए.
इस दौरान नीतू कपूर की बेटी भी उनके साथ मौजूद थीं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बहुत ही मजेदार कैप्शन भी दिया है. वह लिखती हैं- ‘हमारे दिमाग में दो ही चीजें आती हैं, एक बच्चे और दूसरा शादियां. हम जब भी लोगों को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर या स्टोर के बाहर देखते हैं तो उन्हें शक भरी निगाहों से क्यों देखने लगते हैं.’