ग्रामीणों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे नेशनल हाइवे समेत इलाके के सभी रोड जाम कर देंगे
- News18Hindi
- Last Updated:
January 14, 2021, 1:42 PM IST
ग्रामीणों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे नेशनल हाइवे समेत इलाके के सभी रोड जाम कर देंगे. बता दें कि जिले के खटकड़ गांव निवासी महिला भतेरी देवी उचाना के एसडीएम आफिस में पार्ट टू के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. करीब 13 दिन पहले उसने घर पर जहर खाकर आत्म हत्या कर ली थी.
सुसाइड नोट में इन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार
पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. जिसमें उचाना के तत्कालीन एसडीएम राजेश कौथ समेत 12 सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं. पुलिस उक्त संदर्भ में महिला कर्मचारी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उचाना के तत्कालीन एसडीएम समेत बारह सहकर्मियों पर केस दर्ज किया हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे इलाके के लोगों में रोष बना हुआ है.
<!–
–>
<!–
–>