महोबा. यूपी के महोबा (Mahoba) में कुलपहाड़ में दबंगों ने होली खेलने के बहाने घर में घुसकर जबरन युवती से छेड़छाड़ की. युवती और उसकी मां के विरोध करने पर दबंगो ने युवती से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ उसकी मां की नाक काट ली. इस घटना से परेशान होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने मां बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
महोबा के कुलपहाड़ कस्बे के गोविंद नगर में रहने वाले अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की बेटी घर पर अकेली थी. पीड़िता का आरोप है कि कस्बे का रहने वाले दबंग संदीप शीलू और सुरेंद्र उसके घर पर आ गए थे. मेरी बेटी को अकेला पाकर इन लोगों ने उससे होली खेलने के बहाने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. मेरी बेटी द्वारा इस मामले का विरोध किया गया तो दबंग भड़क उठे और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी. बेटी की चीख-पुकार सुन मां के बीच बचाव करने पर दबंगों ने मारपीट कर मां की नाक काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस घटना से आहत होकर युवती ने घर में ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवती ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. महोबा जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि गोविंद नगर कुलपहाड़ से एक युवती को गंभीर अवस्था में महोबा लाया गया है. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
आपके शहर से (महोबा)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Mahoba crime news, Mahoba news, Up crime news, UP police