मधुबनी में मारे गए पांच लोगों के बच्चे (फाइल फोटो)
Madhubani Murder Case: बिहार के मधुबनी में होली के दिन पुरानी रंजिश में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मधुबनी में हुई इस घटना ने बिहार की सियासत को गरमा दिया था.
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में चंदन झा, मुकेश साफी और भोला सिंह के नाम भी शामिल हैं. प्रवीण झा का भाई नवीन झा हालांकि इस मामले में अभी भी फरार चल रहा है. इधर, इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से सियासत भी तेज हो गई है. प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी उनके मधुबनी दौरे के बाद हुई है और उनके दौरे के बाद बिहार की सत्ता और पुलिस पर दबाव बना है. यह गिरफ्तारी उसी का परिणाम है.
न्यूज़ 18 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवीण झा की गिरफ्तारी नेपाल से संभव हो पाई है. हालांकि, बिहार पुलिस मुख्यालय का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी बिहार के ही किसी जिले से की गई है. तेजस्वी यादव ने इस मामले में बिहार सरकार पर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी का कहना है कि बिहार में दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन किसी ने मधुबनी जाने की जहमत नहीं उठाई. इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि भाजपा नेता और मंत्री नीरज सिंह बबलू मधुबनी का दौरा कर चुके हैं. सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. बता दें कि इस हत्याकांड को जातीय रंग देने की भी कोशिश की गई है.
<!–
–>
<!–
–>