बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सैदपुर कस्बे में इन दिनों मुस्लिम समाज के लोग समाजवादी पार्टी से नाराज नजर आ रहे हैं. जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने सपा के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. मुस्लिमों का सपा के खिलाफ यह प्रदर्शन इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि सैदपुर बिसौली विधानसभा क्षेत्र में आता है और 2022 विधानसभा चुनाव में यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव जीते हैं.
दरअसल, जिले के सैदपुर कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के कई लोगों ने समाजवादी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की इस दौरान उनके निशाने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव थे. मुस्लिम नेता अनवर खान के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने यह प्रदर्शन किया इनके हाथों में नई सपा हुई हवा लिखी हुई बैनर थे. उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों का वोट तो ले लेती है, लेकिन उनके ऊपर जब कोई समस्या आती है तो सपा के नेता मौन साध जाते हैं. इसके चलते मुसलमानों को नई सपा से सावधान रहने की जरूरत है.
लखीमपुर में तबादला रुकवाने के लिए शिक्षकों ने छात्राओं को बनाया बंधक, FIR दर्ज
मुस्लिम नेता अनवर अली खान का कहना है कि आजम खान और शहजिल इस्लाम का उत्पीड़न समाजवादी पार्टी के नेता चुपचाप देखते रहे और उनके उत्पीड़न के खिलाफ किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. साथ ही आजम खान की पार्टी में लगातार अनदेखी की जा रही है. जिसकी वजह से आजम खान इतने लंबे समय से जेल में बंद है. प्रदर्शन में शामिल होने वाले मुस्लिमों का कहना था कि मुस्लिमों की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी के नेता यह सब मूकदर्शक बने देख रहे हैं और इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई जा रही है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, Badaun news, Badaun police, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, Shivpal singh yadav, UP politics, Yogi government