रिपोर्ट:- विशाल भटनागर, मेरठ
मेरठ:- अगर आप लर्निंग Learning डीएल DL बनवाने की सोच रहे हैं तो अब घर बैठे ही ऑनलाइन online प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना लर्निंग डीएल बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.इतना ही नहीं डीएल बनवाने के लिए अब आपको आरटीओ के चक्कर भी नहीं काटने होंगे सभी प्रक्रियाएं घर बैठे ही पूरी हो जाएंगी.जी हां आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ? क्योंकिअब तक ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद भी फोटो के लिए आरटीओ RTO जाना पड़ता था.दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियम में बदलाव कर दिया गया है.अब मात्र आधार कार्ड लिंक कराने के माध्यम से फोटो में बायोमेट्रिक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.जिसके बाद घर बैठे आप इसका टेस्ट भी दे सकते हैं.मेरठ आरटीओ विभाग Meerut Rto department द्वारा इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है और आवेदकों को इसका लाभ भी मिलने लगा है.
किसी भी समय दे सकते हैं 16 सवालों के जवाब
मेरठ एआरटीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि लर्निंग डीएल बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन टेस्ट से भी गुजरना होगा.जिसमें आपसे 16 सवाल यानि कि यातायात संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे.अगर आप उन सभी सवालों का सही उत्तर देते हैं तो आपका आरटीओ से लर्निंग डीएल को अप्रूव कर दिया जाएगा.घर बैठे ही लर्निंग डिटेल निकलवा सकते हैं.
निर्धारित अवधि के बाद डीएल के लिए जाना होगा आरटीओ
लर्निंग डीएल बनने के बाद निर्धारित अवधि के एक महीने के अंदर आप जब पक्का डीएल बनवाएगे तो उसके लिए आपको आरटीओ जाना होगा.लर्निंग डीएल के लिए किसी भी प्रकार से आपको आरटीओ के चक्कर लगाने नहीं होंगे.बताते चलें कि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको आरटीओ की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.गौरतलब है कि इससे पहले लर्निंग डीएल बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर लगाने पड़ते थे,लंबी-लंबी लाइनों में घंटो खड़े रहना पड़ता था.इतना ही नहीं कोरोना काल में लर्निंग डीएल बनवाने के लिए लोगों को 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ा था.हालांकि अब इस प्रक्रिया से राहत मिलने की उम्मीद है.
आपके शहर से (मेरठ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |