मेरठ: यहां 1 स्मार्टफोन जितनी कीमत पर मिलता है यह स्पेशल पान, खाने वालों की लगती है लंबी लाइन

0
84


रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठ: ‘खाइके पान बनारस वाला’ गाना तो सुना ही होगा, लेकिन आप अगर वाकई पान के शौकीन हैं और ऐसे ही पान की तलाश में हैं तो आपको बनारस नहीं मेरठ में ही आपकी पंसद का पान मिल जाएगा, जिसे खाते ही आप गाने लगेंगे कि, ‘खाइके पान मेरठ वाला’.

दरअसल, आज हम आपको ऐसे ही एक पान भंडार के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक तरह के नहीं बल्कि 200 तरह के पान तैयार किए जाते हैं. हम बात कर रहे हैं बेगम ब्रिज रोड स्थित ‘नवाब पान भंडार’ की, जहां पर एक, दो या दस, बीस नहीं, कुल 200 वैरायटी के स्पेशल पान तैयार किए जाते हैं.

एक स्मार्ट फोन जितनी है कीमत
यहां मिलने वाले पान की खासियत सिर्फ 200 वैरायटी ही नहीं है. दरअसल यहां के एक पान की कीमत में आप के स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं. क्योंकि यहां बिकने वाले पान की कीमत 11000 रुपए तक है. इसे सगाई सहित अन्य प्रकार के कार्यक्रमों के लिए विशेष आर्डर पर तैयार किया जाता है

बच्चों के लिए स्पेशल चॉकलेट पान
नवाब-ए-पान भंडार पर लोग अपने परिवार के साथ पान खाने के लिए आते हैं. ऐसे में बच्चों की डिमांड को देखते हुए यहां विभिन्न चॉकलेट फ्लेवर में भी पान तैयार किए जाते हैं, ताकि यहां आने वाले छोटे-छोटे बच्चे भी पान खा सकें. बच्चों के लिए उनकी पसंद के हिसाब से चॉकलेट फ्लेवर वाले पान लगाए जाते हैं.

जानिए अलग-अलग पान की क्या है कीमत?
नवाब-ए-पान भंडार पर मिलने वाले पान की कीमतों की बात करें तो 25 रुपए से स्टार्टिंग होकर ₹11000 तक के पान उपलब्ध हैं. सादा पान से लेकर मीठा पान, चॉकलेट पान स्पेशल गोल्डन पान, रातरानी चटनी पान, गुलाबी चटनी पान, मैंगो चटनी पान, पाइन एप्पल चटनी पान, स्ट्रॉबेरी चटनी पान, चॉकलेटी चटनी पान, आइसक्रीम पान, रसिया पान, मिलन चटनी पान, कच्ची कैरी चटनी पान सहित अन्य प्रकार की वैरायटी यहां उपलब्ध हैं. नवाब-ए-पान के आयुष जैन ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक आप यहां पर पान का आनंद ले सकते हैं.

इतना ही नहीं अगर आप इस पान भंडार पर जाना चाहते हैं या ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए इस नंबर 089369 02297 पर कॉल कर सकते हैं या फिर गूगल मैप का भी सहारा ले सकते हैं.

Tags: Meerut news, Uttar pradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here