रिपोर्ट विशाल भटनागर, मेरठ
पश्चिम उत्तर प्रदेश west Uttar-pradesh के मेरठ में भी कानपुर और लखनऊ की तर्ज पर हॉकी में देश का नाम रोशन करने का सपना देख रहे खिलाड़ियों player’s को बेहतर प्रशिक्षण training का अवसर मिल पाएगा.एक तरफ जहां स्थाई कोच के माध्यम से हॉकी की बारीकियों को खिलाड़ी सीख सकेंगे तो वहीं दूसरी ओर कैलाश प्रकाश स्टेडियम Kailash Prakàsh stadium में बनाए गए हॉकी एस्ट्रोटर्फ Hockey Astro turf पर प्रैक्टिस करके अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खुद को तैयार कर पाएंगे.
लखनऊ और कानपुर की तर्ज पर बना है एस्ट्रोटर्फ
लखनऊ, कानपुर की तर्ज पर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में भी एस्ट्रोटर्फ लगभग बनकर तैयार हो गया है.कुछ औपचारिकता ही रह गई है.संभावनाएं जताई जा रही है कि मई के अंतिम सप्ताह तक इसका उद्घाटन हो जाएगा और जून में खिलाड़ी यहां प्रैक्टिस करते नजर आएंगे.
राष्ट्रीय स्तर के खेलों का भी होगा आयोजन
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी गदाधर बारीकी ने NEWS-18 LOCAL MEERUT की टीम से बातचीत करते हुए कहा कि इस टर्फ में प्रशिक्षण लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी भी हाॅकी के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर के मानकों के अनुसार एस्ट्रो टर्फ को तैयार किया गया है.साथ ही इस मैदान में राष्ट्रीय खेलों का भी आयोजन किया जाएगा.
यह है टर्फ की खासियत
खिलाड़ियों के लिए जो एस्ट्रोटर्फ तैयार किया गया है.यह ग्राउंड 101.40 मीटर लंबा है.मैदान की चौड़ाई की 61मीटर है.इसमें 6185.40 स्क्वायर मीटर मैदान को कवर किया गया है.हरे रंग की टर्फ यानी घास 5146.25 मीटर और लाल रंग की टर्फ 1233.57 स्क्वायर मीटर है.इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के 5 जिलों के खिलाड़ी आसानी से हॉकी की प्रैक्टिस कर पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 16, 2022, 11:37 IST