मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे तक पश्चिमी यूपी (Western UP) में बारिश (Rain) और पूर्वी यूपी में धूप खिली रह सकती है. साथ ही दोनों जगहों पर अभी कुछ दिनों तक कोहरा (Fog) पड़ना जारी रह सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 7, 2021, 12:21 AM IST
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का ये सिलसिला अगले 24 घंटे में थमने की उम्मीद है. गुरुवार से बादल छंट जाएंगे और बारिश रुक जाएगी. दूसरी तरफ मध्य यूपी, बुंदेलखंड और पूर्वी यूपी के जिलों में अच्छी धूप खिली है. यहां पर तापमान में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पश्चिमी यूपी के जिलों को छोड़ दें तो जनवरी के हिसाब से मौसम गर्म महसूस होने लगा है. दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक जबकि रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया है.
UP विधान परिषद चुनाव: चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन,12 सीटों के लिए 28 जनवरी को होगी वोटिंगमौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों का अनुमान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे की संभावना बनी हुई है. कई जिलों में घने से बेहद घने कोहरे का भी अनुमान जारी किया है. बादलों के छंटने के साथ ही तापमान में गिरावट का भी अनुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा होने के बाद भी दोपहर तक धूप निकल जाएगी. अगले एक हफ्ते के अनुमानित तापमान का आंकड़ा जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में दिन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर ही दर्ज किया जाएगा. हालांकि रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है लेकिन, ये भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा.
<!–
–>
<!–
–>