यूपी में यह कैसी दबंगई? दबंगों ने बुलडोजर से गरीब का घर ढहाया, वीडियो वायरल हुआ तो…

0
138


उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दबंगई का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दबगों ने एक गरीब का मकान ही जमींदोज कर दिया. अब तक आपने प्रशासन का बुलडोजर गरजते हुए देखा होगा, मगर प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने के गहरी गांव में दबंगो का बुलडोजर चला है. सरेआम दबंगों ने बुलडोजर से गरीब भगवती वर्मा का पुस्तैनी मकान गिरा दिया. गरीब के घर पर बुलडोजर से दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि गरीब के मकान पर बुलडोजर चलने का यह मामला तीन दिन पुराना है. दबंगों का खौफ इतना था कि किसी की भी पास से जाकर वीडियो बनाने की हिम्मत नहीं हुई. किसी ने दूर से ही वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. सरेबाज़ार दबंगों की दंबगई चलती रही, लेकिन पीड़ित की सूचना पर पुलिस दो घंटे तक मौके पर नहीं पहुचीं. इतना ही नहीं, आसपास मौजूद भीड़ भी तमानशबीन बनी रही.

हालांकि, गरीब के मकान पर बुलडोजर चलने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है और इस मामले में शिवम तिवारी, शिवमूर्ति तिवारी, नन्हे गिरी समेत 6 दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और अब आरोपियो की तलाशी हो रही है. फिलहाल, एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. पूरा मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

दरअसल, पीड़ित भगवती वर्मा 30 सालों से पुस्तैनी मकान में रह रहे हैं. दबंगों ने नियम-कानून ताक पर रख घर पर बुलडोजर चलवा दिया. इस घटना के बाद से दबंग आरोपी फरार हैं. फिलहाल, लीलापुर पुलिस ने घटना के बाद जेसीबी को कब्जे में ले लिया. हालांकि, जेसीबी को अगले दिन छोड़ दिया गया. एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने जेसीबी से घर गिरा दिया. मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Tags: Pratapgarh news, Uttar pradesh news



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here