रिपोर्ट: संकेत मिश्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ओबीसी के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. योगी सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए ओबीसी के मेधावी स्टूडेंट्स के लिए मुफ्त में कोचिंग संचालित करने की तैयारी कर रही है. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की तरफ से यह सुविधा ओबीसी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी और इसका पूरा खर्च पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ही उठाएगा. मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की तर्ज पर यह योजना संचालित की जाएगी.
यूपी में पिछड़े वर्ग के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विस, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, मेडिकल और आज की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए हर जिला मुख्यालय पर कोचिंग संचालित करने की पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग तैयारी कर रहा है. पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस व्यवस्था को लागू करने के शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से अनुबंध किया जाएगा. इन कोचिंग संस्थानों में निर्धारित पारदर्शी प्रक्रिया के जरिए चयन किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि इन चयनित छात्र-छात्राओं को कोचिंग संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. इसमें पढ़ाई और शिक्षण का पूरा खर्च पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उठाएगा. इस प्रयोग के बाद पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्रत्येक जिले में स्थाई कोचिंग केंद्र स्थापित करेगा. इसका खाका पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम की योजनाओं को और बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री योजना के तहत यह कोचिंग संस्थान संचालित किए जाएंगे. प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश में दो लाख से ज्यादा मेधावी छात्रों का इन कोचिंग संस्थानों में शिक्षण कराया जाएगा. बीजेपी सरकार की कोशिश है कि ओबीसी समाज को हर वाजिब सुविधाएं दी जाए, जिससे ओबीसी वर्ग में अपनी पैठ बनाई जाए. यही वजह है कि पिछले दिनों योगी सरकार ने सभी विभागों में ओबीसी कर्मचारियों का ब्योरा मांगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 14:40 IST